लोहरदगा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 108 परियोनाएं प्रस्तुत की गयी
Advertisement
दुमका के दो बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित
लोहरदगा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 108 परियोनाएं प्रस्तुत की गयी 16 परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया चयन दुमका : 24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2016 का राज्यस्तरीय आयोजन शीला देवी अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में 25 से 27 नवंबर तक आयोजित किया गया. जिसमें राज्यभर के 24 जिले के कुल 108 […]
16 परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया चयन
दुमका : 24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2016 का राज्यस्तरीय आयोजन शीला देवी अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में 25 से 27 नवंबर तक आयोजित किया गया. जिसमें राज्यभर के 24 जिले के कुल 108 परियोजनाएं प्रस्तुत की गयी. इनमें से 16 परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित किया गया. दुमका जिले से दो बाल विज्ञानी के परियोजना को भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है. इनमें पहली परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा से राजकिशोर हेंब्रम की चयनित हुई है. जिसमें उन्होंने शिकारीपाड़ा के कुम्हारपाड़ा गांव में जलजनित रोगों पर अध्ययन को प्रस्तुत की गयी.
राजकिशोर के मार्गदर्शी शिक्षक शिवाकांत तिवारी हैं. दूसरे चयनित बाल विज्ञानी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मसलिया की छात्रा लखी कुमारी गण हैं, जिनके मार्गदर्शीं पुष्पलता कुमारी हैं. उनका विषय मसलिया में औषधीय पौधों द्वारा स्वास्थ्य के प्रभाव से संबंधित है. साइंस फोर सोसायटी के जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष ने बताया कि राष्ट्रस्तरीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक महाराष्ट्र के बारामती में आयोजित किया जायेगा. श्री घोष के अलावा सोसायटी के सचिव शंकर पंजियारा ने चयनित बाल विज्ञानियों को शुभकामनायें दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement