ट्रक की चपेट में आकर तीन मवेशी मरे
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र मे दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सीमानीजोर के पास चिप्स लोड ट्रक की चपेट में आने से एक बैल व दो बकरी मारे गये जबकि दो बैल व दो बकरी घायल हो गया. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर दो बजे मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र मे दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सीमानीजोर के पास चिप्स लोड ट्रक की चपेट में आने से एक बैल व दो बकरी मारे गये जबकि दो बैल व दो बकरी घायल हो गया. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर दो बजे मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी के समझाने बुझाने पर
तीन बजे जाम खुली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरसडंगाल से चिप्स लोड लेकर ट्रक संख्या जेएच04टी- 9291 दुमका की ओर जा रहा था. सिमानीजोर पुलिया के पास उक्त ट्रक की चपेट में मवेशी की झुंड आ गया. जिससे घटनास्थल पर एक बैल व दो बकरी मर गया तथा दो बैल व दो बकरी घायल हो गया.