व्यापारी बन पुलिस ने लेवी वसूलने आये नक्सली योनेस को बाजार में धर दबोचा
मनोहरपुर/आनंदपुर : पीएलएफआइ के लिए लेवी वसूलने वाले योनेस जोजो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर पुलिस ने सिमडेगा जिले के ओडगा थाना पुलिस के सहयोग से व्यापारी बनकर योनेस को स्थानीय बाजार में बुलाया और धर दबोचा. नक्सली योनेस मनोहरपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट (कांड संख्या 42/16, 19 नवंबर 2016) में […]
मनोहरपुर/आनंदपुर : पीएलएफआइ के लिए लेवी वसूलने वाले योनेस जोजो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर पुलिस ने सिमडेगा जिले के ओडगा थाना पुलिस के सहयोग से व्यापारी बनकर योनेस को स्थानीय बाजार में बुलाया और धर दबोचा. नक्सली योनेस मनोहरपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट (कांड संख्या 42/16, 19 नवंबर 2016) में नामजद है.
उस पर अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. मनोहरपुर थाना प्रभारी पतरस नाग ने पत्रकारों को बताया कि योनेस ओडगा थाना क्षेत्र के डेलसेरा के बरटोली का रहने वाला है. काशीजोड़ा व्यापारी से लेवी वसूलने के मामले में ग्रामीणों ने जिन आरोपियों को पकड़ा था, उन्हें योनेस ने हथियार दिया था.
एरिया कमांडर अाकाश के लिए लेवी वसूलता था योनेस : गिरफ्तार योनेस के हवाले से पुलिस ने बताया कि वह पीएलएफआइ नक्सली एरिया कमांडर आकाशजी के लिए लेवी वसूलता था. उसने स्वीकार किया कि बानो थाना क्षेत्र के एक ठेकेदार से उसने 80 हजार
मनोहरपुर पुलिस ने व्यापारी बन…
एवं नुआगांव और ओडगा के दो व्यापारियों से 30-30 हजार रुपये की लेवी वसूली थी.
राधा नायक व आकाश के ठिकानों पर छापेमारी : पूछताछ के बाद नक्सली योनेस की निशानदेही पर पुलिस ने राधा नायक और आकाश के ठिकानों पर छापेमारी की. सोरडा में छापेमारी के दौरान कुख्यात राधा नायक फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद पुलिस ने एरिया कमांडर आकाश सिंह के ठहरने के स्थान पर पहाड़ियों में छापेमारी की. इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक आकाश अभी सिमडेगा जिले के जलडेगा, ओडगा, बांसजोर और ओड़िशा के पुरनापानी, नुआगांव, सोरडा, बिश्रा क्षेत्र में सक्रिय है. योनेस को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआइ राम किस्कू, ओडगा थाना प्रभारी रणविजय शर्मा समेत मनोहरपुर व ओडगा के पुलिसकर्मी शामिल रहे.