पर्सनल बेनिफिट के लिये नोट कनवर्ट करने की थी योजना : एसपी
दुमका : एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मिथिलेश मंडल उर्फ मोछू द्वारा लेवी की इस रकम को माओवादी संगठन के लिए नहीं बल्कि निजी हित के लिए नये करेंसी नोटों से एक्सचेंज करवाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि महीने भर पूर्व ही मिथिलेश के दो सहयोगी दिनेश कुमार मंडल तथा रविंद्र कुमार मंडल […]
दुमका : एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मिथिलेश मंडल उर्फ मोछू द्वारा लेवी की इस रकम को माओवादी संगठन के लिए नहीं बल्कि निजी हित के लिए नये करेंसी नोटों से एक्सचेंज करवाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि महीने भर पूर्व ही मिथिलेश के दो सहयोगी दिनेश कुमार मंडल तथा रविंद्र कुमार मंडल उर्फ डिस्को को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. उस वक्त भी लेवी के चार लाख रुपये बरामद किये गये थे. मिथिलेश जिस महिंद्रा टीयूवी में था, वह कार भी मिथिलेश उर्फ मोछू की ही है.