profilePicture

सरकार जल्द वापस ले संशोधन रोष. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कांग्रेस का धरना, कहा

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन किये जाने सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगानंद सरकार ने की़ धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:32 AM

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन किये जाने सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगानंद सरकार ने की़ धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी किये जाने से साधारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बैंकों में आमलोगों को लंबी कतार में खड़ा होकर कष्ट का सामना करना पड़ रहा है.

नोटबंदी से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है़ महेशराम चंद्रवंशी ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को वापस लेना होगा, नहीं तो साधारण लोग भूमिविहीन हो जायेंगे. योगानंद सरकार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बहुत सारे गरीब परिवार वंचित रह गये है़ं गरीबों को इसका लाभ देना पड़ेगा़ धरना को राजा मरांडी, मनोज अम्बष्ट ने भी संबोधित किया़ मंच का संचालन प्रखंड सचिव इंद्रजीत पांडेय ने किया़ धरना के बाद प्रतिनिधि दल बीडीओ के माध्यम ये राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा़ कार्यक्रम में तारापद सरकार, जोसेफ टुडू, विद्युत घोष, शेख रेयाज, सुशील कापरी आदि उपस्थित थे़

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष योगानंद सरकार.

Next Article

Exit mobile version