11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोछू जेसीबी जलाने सहित कई मामलों का है आरोपित

मोछू मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहने वाला गिरिडीह के बेंगाबाद में मंडल निर्मल गैस एजेंसी का मालिक है मोछू दुमका : नक्सली जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोटा उर्फ मोछू दुमका-गोड‍्डा जिले में 2015 से सक्रिय है. गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़, सुंदरपहाड़ी में वह कई घटनाओं को अंजाम दे […]

मोछू मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहने वाला

गिरिडीह के बेंगाबाद में मंडल निर्मल गैस एजेंसी का मालिक है मोछू
दुमका : नक्सली जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोटा उर्फ मोछू दुमका-गोड‍्डा जिले में 2015 से सक्रिय है. गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़, सुंदरपहाड़ी में वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दुमका जिले में बोरापहाड़ी व सहारो में कुल पांच जेसीबी जलाने, अमड़ापाड़ा में छोटेलाल मंडल की हत्या करने आये व काबाइन देने व सुंदरपहाड़ी के बेलपहाड़ी में पुलिस मुठभेड़ में संलिप्तता थी.
जब्त स्वीफ्ट डिजायर कार व टीयूवी.
1. थाना कांड संख्या 24/10, दिनांक 23.01.10
2. थाना कांड संख्या 290/10, दिनांक 23.01.10
अहिल्यापुर थाना
1. थाना कांड संख्या 22/10, दिनांक 15.04.10
पीरतांड थाना
1. थाना कांड संख्या 26/10, दिनांक 01.07.10
2. थाना कांड संख्या 41/08, दिनांक 26.10.08
3. थाना कांड संख्या 42/08, दिनांक 27.10.08
4. थाना कांड संख्या 45/08, दिनांक 27.11.08
5. थाना कांड संख्या 26/09, दिनांक 02.12.09
सुंदरपहाड़ी गोड‍्डा
1. थाना कांड संख्या 61/16, दिनांक 02.10.16
काठीकुंड दुमका
1. थाना कांड संख्या 61/16, दिनांक 27.10.16
गिरिडीह में दर्ज है आठ मामले, दुमका-गोड‍्डा में 1-1
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मिथिलेश उर्फ मोछू के खिलाफ 2008 से 2012 तक कुल आठ मामले गिरिडीह जिले के गिरिडीह, अहिल्यापुर व पीरतांड थाना में तथा दो मामले क्रमश: सुंदरपहाड़ी व काठीकुंड थाने में दर्ज है. अधिकांश मामले हत्या, अगजनी, आॅर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट तथा यूएपी एक्ट से संबंधित हैं.
पहले फूफेरा भाई, अब साला भी साथ में गिरफ्तार
एक महीने पूर्व गिरफ्तार दिनेश कुमार मंडल मिथिलेश उर्फ मोछू का फूफेरा भाई था. जिसे चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. फूफेरा भाई के गिरफ्तार होने के बाद मोछू और उसका साला अजय मंडल भी गिरफ्तार हो गया. मोछू मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहने वाला है. उसका गिरिडीह के बेंगाबाद में मंडल निर्मल गैस एजेंसी है, जो दिनेश कुमार मंडल के नाम से ही चल रहा है. मोछू का गिरिडीह, देवघर, बेंगाबाद सहित कई जगहों पर अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी जमीन है. कई अन्य व्यवसायों में भी मोछू ने लेवी के रुपये को इंवेस्ट कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें