13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर देंगे मुंहतोड़ जवाब: हेमंत सोरेन

दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के बयान पर कहा है कि भाजपा का चरित्र हनन की आदत है. समय पर वे उसका जवाब देंगे और उनकी भाषा में. सीएनटी एक्ट का उल्लंघन उन्होंने अगर किया है, तो वे सजा भुगतने को तैयार […]

दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के बयान पर कहा है कि भाजपा का चरित्र हनन की आदत है. समय पर वे उसका जवाब देंगे और उनकी भाषा में. सीएनटी एक्ट का उल्लंघन उन्होंने अगर किया है, तो वे सजा भुगतने को तैयार हैं. अगर सवाल उठाने वाले कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, तो वे भी सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में हेमंत ने कहा कि एसपीटी-सीएनटी संशोधन विधेयक में पूरा घालमेल है.

समय पर देंगे मुंहतोड़…
व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह विधेयक लाया गया है. भाजपा में पीएम से लेकर सीएम तक सबको झूठ बोलने की आदत है.
पीएम की घोषणा का अमल नहीं
उन्होंने कहा कि पीएम विस चुनाव के दौरान दुमका की ही धरती में बोलकर गये थे कि कोई माय का लाल एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं कर सकता. पर रघुवर सरकार ने संशोधन कर दिया. अब विरोध गांव-गांव पूरे राज्य में फैल चुकी है. आदिवासियों-मूलवासियों की भावनाओं तथा दोनो कानूनों को पुनर्जीवित करने के लिए झामुमो अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने 2 दिसंबर की बंदी का पूर्ण समर्थन करने का भी ऐलान किया. 3 दिसंबर को सीएम के दुमका दौरे पर कहा कि उस दिन उन्हें क्या विरोध झेलना होगा, उसी दिन पता चलेगा.
आगजनी पर बोले, प्रशासन की लापरवाही से घटी घटना
कहा: तीर-धनुष अस्त्र-शस्त्र नहीं, परंपरा का हिस्सा
25 को तालाबंदी के दौरान हिंसा व आगजनी मामले में हेमंत ने प्रशासन को ही दोषी ठहराया है. कहा कि बंद का आह‍्वान पूर्व से था. प्रशासन सोई होगी या वह लापरवाह रही होगी, इसीलिए ऐसी घटना घटी. उन्होंने कहा कि तीर-धनुष कोई अस्त्र-शस्त्र नही है. यह परंपरागत पहचान है. हॉस्टल से कोई बम या गोली नहीं मिली. यह परंपरा रही है कि छात्र जब हॉस्टल में आते हैं, तो एक धनुष व एक दर्जन तीर लेकर आते हैं और जमा करते हैं. यह आदिवासियों की वेशभूषा और परंपरा का हिस्सा है. उसका प्रशासन सम्मानपूर्वक हिफाजत करे, वरना आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव शिव कुमार बास्की एवं नगर अध्यक्ष रवि यादव मौजूद थे.
चरित्र हनन भाजपा की पुरानी आदत
अगर एक्ट का किया है उल्लंघन, तो सजा भुगतने को तैयार हूं
सवाल उठाने वाले कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, वे भी सजा भुगतने के लिए तैयार रहे
2 दिसंबर की बंदी का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान
मंत्री हों या मुख्यमंत्री दिखायें काला झंडा
झामुमो जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कार्यकर्ताओं से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ अपने विरोध को गांव-गांव तक ले जाने की बात कही गयी.
मंत्री हों या मुख्यमंत्री…
कहा गया कि वे गांव में लोगों को इस सरकार के खिलाफ गोलबंद करें. मुख्यमंत्री हों या मंत्री या भाजपा के सांसद-विधायक, गांव घुसने पर उन्हें काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करने को कहा गया. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला के कार्यकर्ता तथा तमाम प्रखंड अध्यक्ष व सचिव सहित सभी 206 पंचायतों से कार्यकर्ता जुटे थे. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा विधायक नलिन सोरेन व डॉ अनिल मुर्मू मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel