पत्ताबाड़ी मसानजोर मार्ग पर 1.24 लाख की छिनतई

चार अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मामला दर्ज पीड़ित गोड्डा के पथरगामा का रहने वाला दुमका कोर्ट : पत्ताबाड़ी मसानजोर मार्ग पर दो बाइक सवार अपराधकर्मी बाइक सवार से एक लाख 24 हजार 900 रुपये छीनकर भाग गये. 25 नवंबर को छिनतई की घटना को लेकर गोड्डा पथरगामा के तुलसीकिता गांव के नितेश कुमार तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 6:03 AM

चार अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मामला दर्ज

पीड़ित गोड्डा के पथरगामा का रहने वाला
दुमका कोर्ट : पत्ताबाड़ी मसानजोर मार्ग पर दो बाइक सवार अपराधकर्मी बाइक सवार से एक लाख 24 हजार 900 रुपये छीनकर भाग गये. 25 नवंबर को छिनतई की घटना को लेकर गोड्डा पथरगामा के तुलसीकिता गांव के नितेश कुमार तिवारी ने भादवि की धारा 392 के तहत चार अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नितेश कुमार तिवारी के अनुसार वह समुह लोन का पैसा वसूली करने अपने दोस्त आनंद कुमार के साथ बाइक से आया था.
मुड़जोड़ा और किलकोड गांव में पांच सेंटर से एक लाख 24 हजार 900 रुपये वसूली करके अपे दोस्त के साथ बाइक से लौट रहा था. जीतपुर गांव के समीप पीछे से दो बाइक पर चार अपराधकर्मी आकर पिस्तौल दिखाकर रूपये छीनकर पत्ताबाड़ी की ओर भाग गया.घटना की सूचना अपने विभाग के अधिकारी को दिया. विभाग के अधिकारी के आने के बाद मंगलवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version