profilePicture

शरारती तत्वों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर

बंदी को लेकर डीआइजी ने की बैठक, दिये निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:42 AM

बंदी को लेकर डीआइजी ने की बैठक, दिये निर्देश

पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक करते डीआइजी अखिलेश झा.
दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन को लेकर शुक्रवार को फिर किये गये झारखंड बंद के आह्वान को लेकर संतालपरगना में पुलिस-प्रशासन इस बार खासा अलर्ट है. पिछली बार ठोस रणनीति नहीं बन पाने की वजह से दुमका में आठ गाड़ियां जला दी गयी थी और दर्जनों में तोड़फोड़ की गयी थी. वहीं साहिबगंज में फायरिंग करनी पड़ी थी. इस बार प्रशासन बंद को शांतिपूर्ण बनाने में जुटा हुआ है. गुरुवार को संतालपरगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा ने बताया कि बंदी के आह्वान को देखते हुए संतालपरगना प्रक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को ऐहतियातन कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
सभी शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. पिछली बार 25 नवंबर की बंदी की तुलना में ज्यादा एहतियत हर जगह बरते जायेंगे. पेट्रोलिंग बढ़ायी गयी है. सूचना संकलन को भी बेहतर करने को कहा गया है. अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. डीआइजी श्री झा ने दुमका के एसपी प्रभात कुमार, एएसपी अभियान इमानुवेल बास्की, डीएसपी अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी, अजय कुमार केशरी, विरेंद्र प्रसाद सिंह, विवेकानंद, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version