अव्वल छात्र हुए पुरस्कृत
रानीश्वर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को बाल समागम का आयोजन किया गया. बाल समागम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़, बिस्कूट दौड़, बोरा दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता […]
रानीश्वर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को बाल समागम का आयोजन किया गया. बाल समागम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बच्चों के बीच सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़, बिस्कूट दौड़, बोरा दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय रानीग्राम में एमजी डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल रइस खान के हाथों रानीश्वर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. बाल समागम में ग्रामीण क्षेत्र के कामती, बड़घाटा, राणाबांध, कुमिरदहा, रघुनाथपुर, आसनबनी आदि स्कूलों के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपनी कला का प्रदर्शन किया.