17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन से चूक हुई तो डीसी व एसपी भी नपेंगे : रघुवर दास

संजीत मंडल/आनंद जायसवाल मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बजट पूर्व संगोष्ठी में की कई अहम घोषणाएंदेवघर में खुलेगा सांस्कृतिक विश्वविद्यालयविकास के लिए शांति जरूरी दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज राज्य की उपराजधानी दुमका पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बजट पूर्व संगोष्ठी में शिरकत की. यह संगोष्ठी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. मुख्यमंत्री रघुवर […]


संजीत मंडल/आनंद जायसवाल


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बजट पूर्व संगोष्ठी में की कई अहम घोषणाएं
देवघर में खुलेगा सांस्कृतिक विश्वविद्यालय
विकास के लिए शांति जरूरी

दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज राज्य की उपराजधानी दुमका पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बजट पूर्व संगोष्ठी में शिरकत की. यह संगोष्ठी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी शांति एवं बदलाव चाहता है. उन्होंने कहा कि शांति मेरी पहली प्राथमिकता है और जहां शांति है वहीं विकास होता है. उन्होंने कहा कि कहीं भी प्रशासन से चूक नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगर प्रशासन से चूक होगी तो संबंधित अधिकारी ही नहीं डीसी व एसपी भी नपेंगे. उन्होंने चेताया कि बालू का अवैध उत्खनन नहीं हो. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज भी 30 लाख घरों में बिजली नहीं है. सरकार की नीयत व नीति गरीब जनता को समर्पित है. जनता विकास के लिए व्याकुल है, जो बाधा आएगी उसे दूर करेंगे.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरे राज्य में 24 कोल्ड स्टोरेज बनायेंगे. विश्वविद्यालय के बस की सुविधा देंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बीएड एवं नर्सिंग कॉलेज खोलेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर में सांस्कृतिक विश्वविद्यालय इसी बजट में स्थापित होगा.

उन्होंने कहा कि गरीब विधवा बहन को पेंशन देंगे और जरूरत पड़ी तो घर भी देंगे. झारखंड की खूबसूरती हमाशी शान है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण अनुकूलित विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री के साथ राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव वित्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव जल संसाधन सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव पेयजल अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव उच्च एवं तकनिकी शिक्षा अजय कुमार सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता आराधना पटनायक, सचिव खाध एवं आपूर्ति विनय चौबे भी उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें