मवेशी लदा ट्रक थाने के हवाले
रानीश्वर : थाना क्षेत्र के दुमका सिउड़ी पथ पर रघुनाथपुर के पास मंगलवार की अहले सुबह पकड़ाये गये मवेशी लदे ट्रक को बुधवार को रानीश्वर थाने के जिम्मे कर दिया गया है़ मंगलवार को दुमका से आये पशु चिकित्सक की टीम मवेशी ट्रक का पीछा कर रघुनाथपुर मोड़ के पास पकड़ा था़ ट्रक को दुमका […]
रानीश्वर : थाना क्षेत्र के दुमका सिउड़ी पथ पर रघुनाथपुर के पास मंगलवार की अहले सुबह पकड़ाये गये मवेशी लदे ट्रक को बुधवार को रानीश्वर थाने के जिम्मे कर दिया गया है़ मंगलवार को दुमका से आये पशु चिकित्सक की टीम मवेशी ट्रक का पीछा कर रघुनाथपुर मोड़ के पास पकड़ा था़ ट्रक को दुमका ले जाकर बुधवार को खाली ट्रक को रानीश्वर थाना भेजा गया है़
जानकारी के अनुसार कार्रवाई विभाग की ओर से ही किया गया है़ जब्त किये गये ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 23 ए 8230 है़ इस ट्रक पर मवेशी लाद कर बंगाल की ओर ले जाने के क्रम में पशु चिकित्सक की टीम द्वारा पकड़ा गया था़ मंगलवार को ही रघुनाथपुर से ट्रक को जब्त कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुमका ले जाया गया था़