दुमका कोर्ट में प्रशासन ने लगाया डीएफएम
न्यायालय के विभिन्न गेटों में वॉच टॉवर भी बनाये जा रहे दुमका : जमेशदपुर कोर्ट परिसर में शूटरों द्वारा ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद दुमका जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दुमका व्यवहार न्यायालय में पिछले दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तौर पर उदासीनता देखी […]
न्यायालय के विभिन्न गेटों में वॉच टॉवर भी बनाये जा रहे
दुमका : जमेशदपुर कोर्ट परिसर में शूटरों द्वारा ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद दुमका जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दुमका व्यवहार न्यायालय में पिछले दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तौर पर उदासीनता देखी जा रही थी. विगत कुछ महीनों से तैनात किये गये सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम कर दी गयी थी. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन इस मामले में संवेदनशील हुआ और गुरुवार से यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है
तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोर्ट परिसर में एक-चार सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से ही सारे लोगों का प्रवेश कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के गेट में भी बदलाव किया जा रहा है. न्यायिक पदाधिकारियों के वाहनों का प्रवेश बड़े गेट से होगा,
जबकि आमजनों का प्रवेश जल्द बनने वाले छोटे गेट से होगा. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद पुलिस कर्मी फिर जांच-परख करेंगे. इधर न्यायालय के विभिन्न गेटों में वॉच टॉवर भी बनाये जा रहे हैं, जहां से भी सुरक्षा बल नजर रखेंगे.
दुमका कोर्ट में डीएफएम से होकर गुजरते लोग. फोटो । प्रभात खबर
प्रभात खबर ने तीन दिसंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था सुरक्षा का मुद्दा
दुमका. जमशेदपुर की घटना के बाद प्रभात खबर ने तीन दिसंबर के अंक में प्रमुखता से कोर्ट की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था.