सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, विरोध में रोड जाम

बासुकिनाथ. सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात इंडिका की चपेट में आया बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ एनएच-114 मुख्य मार्ग पर सोनारायठाढ़ी थाना के बहिंगा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. देवघर के मोहनपुर थानांतर्गत डुमरिया गांव निवासी उमेश तुरी का इकलौता पुत्र प्रियांशु कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:51 AM
बासुकिनाथ. सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात इंडिका की चपेट में आया
बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ एनएच-114 मुख्य मार्ग पर सोनारायठाढ़ी थाना के बहिंगा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी.
देवघर के मोहनपुर थानांतर्गत डुमरिया गांव निवासी उमेश तुरी का इकलौता पुत्र प्रियांशु कुमार (6) था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा रोड पार कर रहा था. क्रम में अज्ञात इंडिका गाड़ी की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा 20 फीट दूर जा गिरा. परिजनों ने बच्चे को उठाकर इलाज के लिए देवघर ले गया जहां उसकी मौत हो गयी. बालक अपने मौसा भरत मिर्धा के घर बहिंगा गांव पहुंचा था. दुर्घटना के बाद वाहन भागने में सफल रहा.
जाम में लगी वाहनों की लंबी कतार : दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो घंटे तक रोड जाम रहा. सूचना मिलने के बाद तालझारी पुलिस, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी जयदेव प्रसाद तिर्की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराकर रोड जाम हटवाया.
स्पीड ब्रेकर की मांग
देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर आये दिन लगातार हो रहे दुर्घटना में दर्जनों लोगों की जानें जा चुकी है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से रोड ब्रेकर लगवाने की मांग की ताकि वाहनों की अनियंत्रित गति सीमा पर अंकुश लगे. ग्रामीणों की मांग पर पुलिस पदाधिकारी ने रोड पर ब्रेकर भी बनवा दिया. ग्रामीणों ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version