विरोध में दो घंटे सड़क जाम ट्रक के धक्के से महिला घायल, हालत गंभीर
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर बरमसिया मे बिजली सब स्टेशन के पास चिप्स लोड एक ट्रक की चपेट में एक 62वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल प्रखंड के तेलबुला निवासी मुंगली रानी को पुलिस ने मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे […]
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर बरमसिया मे बिजली सब स्टेशन के पास चिप्स लोड एक ट्रक की चपेट में एक 62वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल प्रखंड के तेलबुला निवासी मुंगली रानी को पुलिस ने मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर तकरीबने दो घंटे बाद जाम हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 09आर 5415 चिप्स लोड लेकर दुमका की ओर जा रहा था. बरमसिया बिजली सब स्टेशन के पास सडक पार करने के क्रम में मुंगली रानी उक्त ट्रक के चपेट मे आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी.