ठंड से जनजीवन प्रभावित शीतलहरी ने बढ़ायी मुश्किलें

स्कूली बच्चों को हो रही ज्यादा परेशानी सुबह के वक्त रजाई में दुबके लोग शाम के वक्त सड़कों पर पसर जाता है सन्नाटा जगह-जगह अलाव की नहीं हुई व्यवस्था दुमका : गांव एवं शहरी क्षेत्र में एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हवा चलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 4:12 AM

स्कूली बच्चों को हो रही ज्यादा परेशानी

सुबह के वक्त रजाई में दुबके लोग
शाम के वक्त सड़कों पर पसर जाता है सन्नाटा
जगह-जगह अलाव की नहीं हुई व्यवस्था
दुमका : गांव एवं शहरी क्षेत्र में एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हवा चलने के कारण पारा लगातार गिरते जा रहा है. इससे कामकाज पर भी असर दिखने लगा है. लगातार ठंड बढ़ने के कारण स्कूल, कॉलेज एवं ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. वही शहरों की दुकानें भी देर से खुल रही है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही इस कदर ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी चरम पर है. लोग अपने स्तर से अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
बदलते मौसम के कारण बीमारियां भी पांव पसारने लगी है. नगर प्रशासन एवं प्रखंड की ओर से अलाव की पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने के कारण गरीबों एवं मजदूरों की परेशानी दोगुनी बढ़ी हुई है. साथ ही ठंड के कारण इसका असर फसलों पर भी पड़ने लगा है. सुबह और रात के समय घना कोहरा होने के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगी है. मौसम के बदलाव के कारण बाजार में भी चहल-पहल कम दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version