चूटोनाथ, मसानजोर व कुरुवा पहाड़ में होगा पर्यटन विकास

आनंद जायसवाल दुमका : वन प्रमंडल ने जिले के तीन प्रमुख पहाड़ों के सौंदर्यीकरण तथा उसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है. इनमें मसानजोर डैम से सटा पांजन पहाड़ी, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूटोनाथ पहाड़ तथा शहर से सटा सृष्टि पहाड़ कुरुवा शामिल है. इन तीनों पहाड़ों में प्रकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 1:41 AM

आनंद जायसवाल

दुमका : वन प्रमंडल ने जिले के तीन प्रमुख पहाड़ों के सौंदर्यीकरण तथा उसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है. इनमें मसानजोर डैम से सटा पांजन पहाड़ी, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूटोनाथ पहाड़ तथा शहर से सटा सृष्टि पहाड़ कुरुवा शामिल है. इन तीनों पहाड़ों में प्रकृति से छेड़छाड़ किये बगैर ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाले संसाधन विकसित किये जायेंगे. इसके लिए पक्का कार्य कम से कम किया जायेगा.

मसानजोर में ट्रैकिंग के लिए नेचर ट्रेल (सीढ़ीनुमा पहुंच पथ) बनाये जायेंगे. ऊपर में गोलंबर बनाया जायेगा. फलदार व फूलदार पौधे लगाये जायेंगे. वहीं कुरुवा पहाड़ में 2000 से अधिक बैंबू गैवियन लगाये जायेंगे. यहां भी नेचर ट्रैल बनेगा, जबकि चुटोनाथ में सीढ़ीनुमा पथ बनाकर मंदिर तक पहुंचने, मेडिसनल प्लांट का बगीचा विकसित करने, चेक डैम बनाकर इको पार्क के जरिये सुंदरता बढ़ायी जायेगी. यहां गेट व वाच टावर भी बनेगा तथा रोशनी के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.

चुटोनाथ पहाड़ी पर खर्च होंगे एक करोड़

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें चुटोनाथ पहाड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं मसानजोर की पहाड़ी के सौंदर्यीकरण पर 70 लाख व कुरुवा पहाड़ी पर कुल 40 लाख रुपये खर्च आयेंगे. हालांकि प्रारंभिक चरण में 17 लाख और कुरुवा पहाड़ी में 21 लाख रुपये पहले साल में खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version