दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सृष्टि पहाड़ कुरुवा में आयोजित की गयी, जिसमें कैशलेस झारखंड को लेकर आम जनों को जागरूक बनाने का आह्वान किया गया. प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निवास मंडल मुख्य रुप से उपस्थित थे.
श्री मंडल ने एक-एक कार्यकर्ता को कम से कम दस-दस लोगों को कैशलेस से संबंधित जानकारी प्रदान करने का आह्वान किया. मौके पर विमल मरांडी, गौतम झा, पंकज झा, राहुल राय, बेबी मंडल, सनका देवी, बुबाई पाल, अरुणा देवी, गिरिश लाल, सानु राय, वामाचरण मंडल आदि मौजूद थे.