शिकारीपाड़ा/दुमका : थाना क्षेत्र में ढाका के गौर मंडल ने गुरुवार को मनोज मंडल के विरुद्ध जमीन विवाद में मारपीट कर घायल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में गौर मंडल ने बताया कि 13 दिसंबर को झाड़ी काट कर अपनी जमीन का सीमांकन कर रहे थे. इसी को लेकर मनोज मंडल गांव जरका थाना पालोजोरी देवघर जो वर्तमान में ढाका में घर बना कर रह रहे हैं, ने गाली गलौज करने लगा. इसी दौरान सामने मेरी पत्नी को पाकर लाठी से मार कर घायल कर दिया.
गांव में पंचायती की गयी. जिसमें मनोज मंडल उपस्थित नहीं हुए. थाना में मनोज मंडल के विरुद्ध कांड संख्या 138/16 में भादवि की धारा 341/323/325/504/506 के तहत मामला दर्ज किया गया.