शिक्षा बिना कुछ भी संभव नहीं : लोइस कार्मेल कान्वेंट स्कूल खिजुरिया में वार्षिक खेल दिवस आयोजित

दुमका : कार्मेल कान्वेंट स्कूल खिजुरिया में आयोजित वार्षिक खेल दिवस 2016 के आयोजन में समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी शामिल हुई और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत ड्रिल एवं बच्चों के बीच आयोजित फ्राग रेस, बिस्कुट रेस, स्टोन काउंटिंग, बुक बायलेंसिंग, ड्रेस पहनने, बोरा दौड़ एवं 50 मीटर दौड़ के मुकाबलों को देखा. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:21 AM

दुमका : कार्मेल कान्वेंट स्कूल खिजुरिया में आयोजित वार्षिक खेल दिवस 2016 के आयोजन में समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी शामिल हुई और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत ड्रिल एवं बच्चों के बीच आयोजित फ्राग रेस, बिस्कुट रेस, स्टोन काउंटिंग, बुक बायलेंसिंग, ड्रेस पहनने, बोरा दौड़ एवं 50 मीटर दौड़ के मुकाबलों को देखा. बाद में उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. बच्चों को संबोधित करते हुए कल्याण मंत्री ने कहा कि उन्हें स्कूली बच्चों के बीच आकर और उन्हे फ्राॅग रेस, बिस्कुट रेस जैसी प्रतियोगिताएं देखकर बहुत खुशी हुई. उन्हें ड्रेस रेस सबसे अच्छा लगा.

इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. छोटे बच्चे सभी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं और उनका अनुशासन भी काबिले तारिफ है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है इसलिए वह सुबह जल्द उठें, अनुशासन में रहें और मन लगाकर पढ़ें ताकि जिंदगी में मुकाम हासिल करें. कल्याण मंत्री ने स्कूल का निरीक्षण भी किया और लड़कियों के आवासन व्यवस्था को देखा. कार्यक्रम में शिक्षक मारियो ग्रेनेस, सिस्टर मारनियो, होस्टिना, शकुंतला, शिल्पा टुडू, सुमन ,भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल, शावर्ण मृणाल आदि भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version