हार्डकोर इनामी नक्सली जोसेफ उर्फ देवीलाल गिरफ्तार, पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में था शामिल
दुमका. जिले की पुलिस ने हार्डकोर नक्सली देवीलाल मरांडी उर्फ जोसेफ को आज शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हल्दीपहाड़ी से उसके घर से गिरफ्तार किया. वह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के संताल परगना उत्तरी सबजोन का सब जोनल सदस्य है. वह दो जुलाई 2013 को पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या सहित कई […]
दुमका. जिले की पुलिस ने हार्डकोर नक्सली देवीलाल मरांडी उर्फ जोसेफ को आज शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हल्दीपहाड़ी से उसके घर से गिरफ्तार किया. वह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के संताल परगना उत्तरी सबजोन का सब जोनल सदस्य है. वह दो जुलाई 2013 को पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या सहित कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था. इन वारदातों में 10 सितंबर 2010 को जामा के तत्कालीन थाना प्रभारी सतानंद सिंह की हत्या तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला तथा हत्या कर हथियार आदि लूट लेने सहित सात बड़े मामले शामिल हैं. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस पर दो लाख रुपये का ईनाम था.
एसपी ने बताया कि सूचना पुलिस को मिली थी कि जोसेफ हल्दीपहाड़ी लौटा है. इस सूचना के सत्यापन के लिए एक छापेमारी टीम गठित की गयी थी, जिसमें एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी, एसएसबी के प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर गुरुंग तथा एएसआई रमेश एक्का एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. इसी टीम ने उसे उसके घर से धर दबोचा.