दुमका : दुमका जिले में छह माह के अंदर लगभग 24 नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इसमें कंचन यादव, मिथिलेश मंडल उर्फ मोछू तथा देवीलाल मरांडी उर्फ जोसेफ जैसा हार्डकोर नक्सली भी शामिल है. सात नक्सली केवल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से धरे गये हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक काठीकुंड थाना क्षेत्र से. पिछले दिनों नक्सलियों के पास से 31 लाख रुपये, दो चारपहिया वाहन व दो देशी पिस्तौल भी बरामद हुए थे.
Advertisement
छह माह में िजले भर से 24 नक्सली भेजे गये जेल
दुमका : दुमका जिले में छह माह के अंदर लगभग 24 नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इसमें कंचन यादव, मिथिलेश मंडल उर्फ मोछू तथा देवीलाल मरांडी उर्फ जोसेफ जैसा हार्डकोर नक्सली भी शामिल है. सात नक्सली केवल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से धरे गये हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक काठीकुंड थाना क्षेत्र […]
रविवार को शिकारीपाड़ा से गिरफ्तार किया गया 32 साल का जोसेफ मरांडी उर्फ देवीलाल मरांडी संतालपरगना उत्तरी सब जोन का सदस्य की गिरफ्तारी भी दुमका पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. दुमका पुलिस को अब विजय दा, ताला उर्फ सहदेव राय, सुधीर व किरण जैसे नक्सलियों की तलाश है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों की लगातार हुई गिरफ्तारी के बाद कुछ नये नक्सलियों को भी भाकपा माओवादी संगठन ने इस इलाके में भेजा है. पिछले दिनों गिरफ्तार नक्सली मिथिलेश उर्फ मोछू ने खुलासा किया था कि कंचन यादव की गिरफ्तारी के बाद रौशन नाम के नक्सली को दायित्व सौंपा गया है.
सात नक्सली केवल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से ही धरे गये
दुमका पुलिस को अब विजय दा, ताला उर्फ सहदेव राय, सुधीर व किरण जैसे नक्सलियों की है तलाश
इन सात मामलों में जोसेफ ने स्वीकारी संलिप्तता
10 सितंबर 2009:- जामा के तत्कालीन थाना प्रभारी सतानंद सिंह की काठीकुंड के तालपहाड़ी में हत्या
30 नवंबर 2012:- एडीबी संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ परियोजना का काम कराने वाली जीवीआर कंपनी के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी क्रशर प्लांट में आगजनी कर हाइवा समेत नौ वाहन व कई मशीन जलाने की वारदात
10 अप्रैल 2013:- लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलढाब में पुलिस के साथ मुठभेड़
02 जुलाई 2013:- काठीकुंड के अमतल्ला में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार व उनके अंगरक्षकों की हत्या.
13 नवंबर 2013:- शिकारीपाड़ा के बांसकेंद्री में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संलिप्तता
25 अप्रैल 2014:- लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कराकर लौट रही पोलिंग पार्टी से भरी बस को लैंडमाइंस से उड़ाने व हथियार को लूट लेने की घटना.
21 नवंबर 2014:- शिकारीपाडा के सिलाईपहाड़ी में पुलिस के साथ मुठभेड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement