पत्नी के प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला

दुमका िजले के मसलिया प्रखंड की घटना मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक जिसु सोरेन बेलियाजोर का रहने वाला था और अपनी प्रेमिका के घर टोंगरा आया हुआ था. रातभर वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:20 AM

दुमका िजले के मसलिया प्रखंड की घटना

मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक जिसु सोरेन बेलियाजोर का रहने वाला था और अपनी प्रेमिका के घर टोंगरा आया हुआ था. रातभर वह प्रेमिका के घर में ही रहा.
रात को प्रेमिका के पति विमल टुडू ने उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद विमल ने जिसु को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जब जिसु के घरवाले को मारपीट की सूचना मिली तो वे लोग भागे-भागे पहुंचे और पहले इलाज कराने और बाद में मामले का फैसला करने की बात कहकर गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक से इलाज शुरू कराया. पर रात के वक्त जिसु ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने थाने में सूचित किया तो पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के पिता अनपा सोरेन ने लिखित आवेदन देकर बेटे की प्रेमिका टोंगरा की उक्त महिला, उसके पति विमल टुडू,
पत्नी के प्रेमी को…
भाई सुनील टुडू व बालेवावू टुडू के खिलाफ पीट-पीट जिसू की हत्या कर देने का आरोप लगाया है़ पुलिस ने टोंगरा थाना कांड संख्या 8/2016 में धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला व उसके पति विमल टुडू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को बुधवार दुमका जेल भेजा जायेगा़ वहीं सुनील टुडू व बालेवावू टुडू फरार है़ं जिसु सोरेन के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है़
धान काटने गये थे बंगाल, वहीं हुआ प्रेम : महिला दस वर्षीय बच्चे की मां है. मृतक जिसु भी शादीशुदा था. दोनों धान काटने के लिए कुछ दिन पहले बंगाल गये थे. उसी समय दोनों के बीच प्रेम हो गया था. वहां से धनकटनी के बाद एक सप्ताह पहले दोनों ही अपने-अपने घर वापस लौटे थे. 18 दिसम्बर को जिसु अपने पिता को गोड़माला गांव जाने की बात कहकर उक्त महिला के घर चला गया़ रात में विमल टुडू ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा तो विरोध किया़ उसी रात विमल व उसके परिवार के सदस्यों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया था.
मृतक के पिता ने चार लोगों पर दर्ज कराया मामला
प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार, दो फरार
बेलियाजोर का रहने वाला था जिसु सोरेन

Next Article

Exit mobile version