मसलिया में तीन प्रेरकों से स्पष्टीकरण
साक्षरता प्रेरकों के साथ बैठक करते बीपीएम नारायण चन्द्र महतो. प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई मसलिया : सिदो-कान्हू मेमोरियल हॉल मसलिया में मंगलवार को प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चन्द्र महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें लोक शिक्षा केन्द्र की गतिविधि के साथ वीटी आधारित साक्षरता केन्द्रों की समीक्षा की गयी़ सभी लोक […]
साक्षरता प्रेरकों के साथ बैठक करते बीपीएम नारायण चन्द्र महतो.
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई
मसलिया : सिदो-कान्हू मेमोरियल हॉल मसलिया में मंगलवार को प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चन्द्र महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें लोक शिक्षा केन्द्र की गतिविधि के साथ वीटी आधारित साक्षरता केन्द्रों की समीक्षा की गयी़ सभी लोक शिक्षा केन्द्र में संचालित पुस्तकालय के उपयोग पर बल दिया गया. 9 नवंबर में जिलास्तरीय एमटी सह प्रेरक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले हारोरायडीह पंचायत के मृणाल कांति आचार्य,कुंजबोना से कलावती देवी व गुमरो से नमीता रानी पाल से स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक में जयदेव पंडित,जयंती दास,शिवनन्दन महतो,केशव राय,छवि मुर्मू,ज्योति आशा,मो रफीज अंसारी, वंदना झा,बड़की मुर्मू,रेणुका टुडू,सारण मिर्धा,वावुश्वर मुर्मू,मालती मरांडी सहित अनेकों प्रेरक गण मौजूद थे.