श्रीनिवास रामानुजम की जयंती पर प्रतिस्पर्धा आयोजित
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्राचार्य मुकेश हिम्मतसिंहका की अध्यक्षता में श्रीनिवास रामानुजम की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उनके फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर वर्ग चतुर्थ से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं के बीच गणित की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्राचार्य मुकेश हिम्मतसिंहका की अध्यक्षता में श्रीनिवास रामानुजम की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उनके फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर वर्ग चतुर्थ से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं के बीच गणित की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
जिसमें वर्ग सप्तम से सुमित कुमार प्रथम स्थान, वर्ग पंचम से गौरव कुमार एवं वर्ग चतुर्थ से अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल प्रधानाध्यापक श्री हिम्मतसिंहका ने बेहतर छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उसके उत्साह को बढ़ाया. विद्यालय के आचार्यों के द्वारा इसका सफल संचालन किया गया. शिक्षकों ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के तरह बनने का संकलप दिलाया. शिक्षकों ने बताया कि रामानुजम भारतीय सभ्यता और संस्कृति के सच्चे पुजारी थे. वे विदेश में भी रहकर अपने देश के संस्कार एवं सभ्यता को नहीं भूले. छात्र छात्राओं को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे.