49 स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण
दुमका : जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर 49 लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया है. इनमें आरडीडीएच, सिविल सर्जन, एसीएमओ, अस्पताल उपाधीक्षक तथा विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित रहे लिपिक शामिल हैं. अधिकांश लिपिक एक ही जगह वर्षो से पदस्थापित थे. जिन कर्मियों के स्थानांतरण […]
दुमका : जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर 49 लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया है. इनमें आरडीडीएच, सिविल सर्जन, एसीएमओ, अस्पताल उपाधीक्षक तथा विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित रहे लिपिक शामिल हैं. अधिकांश लिपिक एक ही जगह वर्षो से पदस्थापित थे.
जिन कर्मियों के स्थानांतरण हुए हैं, उनमें प्रदीप कुमार मंडल, राधारमण सिंह, आरपी दिवाकर, साधु मंडल, मरियम हांसदा, रितेश कुमार गोस्वामी, कृष्णा पंजियारा, मुकेश कुमार झा, ओकिल किस्कू, नवल किशोर सिन्हा, संजय कुमार झा, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार साह, नवीन कुमार सिन्हा, मुन्नवर हुसैन, आकाश कुमार, भोला प्रसाद सिंह, शशि शेखर झा, अशोक कुमार सिंह, चंद्रमोहन झा, भूदेव मुर्मू, हरिवल्लभ प्रसाद सिंह, बबलू रजक, दयानंद गोस्वामी, विश्वजीत गोरायं आदि शामिल हैं.