मवेशी से लदा वाहन जब्त

काठीकुंड में जब्त मवेशी लदा वाहन. फोटो। प्रभात खबर वाहन चालक गिरफ्तार मुफस्सिल थाना के दोमहानी गांव से मवेशी लाद कर महेशपुर जा रही थी व्यापारी मौके से भागने में सफल काठीकुंड : शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सचिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 3:56 AM

काठीकुंड में जब्त मवेशी लदा वाहन. फोटो। प्रभात खबर

वाहन चालक गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना के दोमहानी गांव से मवेशी लाद कर महेशपुर जा रही थी
व्यापारी मौके से भागने में सफल
काठीकुंड : शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि वाहन जेएच04सी 7233 मुफस्सिल थाना के दोमहानी गांव से मवेशी लाद कर महेशपुर जा रही थी.
रात्रि गश्ती के दौरान क्षमता से अधिक लोड व अवैध रूप से जानवर की तस्करी करने के आरोप में चालक लखन तुरी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि व्यापारी मौके से भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version