दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
एैशनटेक कंपनी कार्यालय पर कब्जा करके धोखाधड़ी का आरोप पुलिस जांच में जुटी दुमका : एैशनटेक कंपनी कार्यालय पर कब्जा करके धोखाधड़ी कर 10 लाख रूपये के सामान पर कब्जा किये जाने के मामले को लेकर शिवपहाड़ के आशीष कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी […]
एैशनटेक कंपनी कार्यालय पर कब्जा करके धोखाधड़ी का आरोप
पुलिस जांच में जुटी
दुमका : एैशनटेक कंपनी कार्यालय पर कब्जा करके धोखाधड़ी कर 10 लाख रूपये के सामान पर कब्जा किये जाने के मामले को लेकर शिवपहाड़ के आशीष कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी भादवि की घारा 406, 420, 120बी, 506 के तहत दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के अनुसार आशीष कुमार एैशनटेक नाम से प्राइवेट कंपनी के माध्यम से कंप्यूटर ट्रेनिंग तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में कंप्यूटर मरम्मत एवं साफ्टवेयर का काम करता था. उसकी मुलाकात भवन निर्माण विभाग के एई अमित कुमार से हुई.
अमित कुमार ने कंपनी को बड़े पैमाने पर चलाने के लिए राशि में सहयोग किया. उसके बदले में मुनाफा की राशि एई के पिता अशोक कुमार के बैंक खाता में जमा किया जाने लगा. सितंबर 2016 में जेई अमित कुमार की नीयत खराब हो गयी. कार्यालय को अपनी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर करने का दबाव देने लगा. इसी बीच अमित कुमार ने कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को भगाकर अपना नया स्टाफ रख कर अपने कब्जे में कर लिया. कार्यालय का 10 लाख रूपये का सारा सामान भी कब्जे में कर लिया. कंपनी का बोर्ड हटाकर एैमरोटेक नाम से उसी घर में आॅफिस चलाने लगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है.