52 एएनएम को शो-कॉज, वेतन पर भी लगायी गयी रोक

दुमका : प्रसवपूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं पूर्ण टीकाकरण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने तथा सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये आदेश तथा राज्य आरसीएच पदाधिकारी सह निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने सरैयाहाट एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:47 AM

दुमका : प्रसवपूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं पूर्ण टीकाकरण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने तथा सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये आदेश तथा राज्य आरसीएच पदाधिकारी सह निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने सरैयाहाट एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड के 52 एएनएम के वेतन पर रोक लगा दी है तथा शो-कॉज का पत्र जारी कर दिया है.

आदेश के अनुरूप दिसंबर के वेतन स्थगित किये गये हैं तथा जनवरी 2017 में प्रगति संतोषप्रद पाये जाने पर ही वेतन विमुक्ति करने की घोषणा की गयी है. सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर नियमित कर्मियों के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा अनुबंध पर कार्यरत एएनएम को संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी गयी है.

इन्हें जारी किया गया है शो-कॉज
शिकारीपाड़ा प्रखंड में एसएचसी बेनागड़िया की शांतिलता हांसदा, झुनकी की सोनामुनी हांसदा, खाढुकदमा की निर्मला हांसदा, मलूटी की रेवती मंडल, पलमा की सुभाषिनी हेंब्रम, सरसाजोल की ज्योति हेंब्रम, सीधाचातर की अनामिका मुर्मू व सिमुलती की प्रेमलता हेंब्रम, बांपहाड़ी की प्रीति किस्कू व मंजू मरांडी, बेनागड़िया की ललिता टुडू, धनधरा की मोनिका मुर्मू, हाथीवार की रंजू सोरेन व क्रिस्टीना हांसदा, झुनकी की प्रेमलता हांसदा, कजलादाहा की सुशांति हांसदा व असुंता सोरेन, खाडुकदमा की उषा किरण हांसदा, मलुटी की महुआ घोष, पलमा की माशीष मुर्मू, पत्ताबाड़ी की मरियम मेलिसेंट मुर्मू व ललिता हांसदा, सरसडंगाल की प्रलिना टुडू व रुमा हेंब्रम, सीधाचातर की चांदमुनी किस्कू, सिमुलती की मेरी प्रमोदिनी मरांडी व लक्ष्मी मरांडी. सरैयाहाट प्रखंड में एसएचसी बाबुपुर की सुशीला झा, धोबरनी की वीणा कुमारी, दिग्घी की श्यामा देवी, गादी झोपा की उषा कुमारी, हरिपुर की चंद्रलेखा दास, करणपूरा की गायत्री देवी, कुरमाहाट की मीना सिन्हा, सरवाधाम की गीता कुमारी व निशा कुमारी, तेतरिया की अंजना कुमारी व पुतुल कुमारी, बाबुपुर की रीमा रश्मी व शोभा मल्लिक, धनवै की रीता कुमारी व मंजू कुमारी, धोबरनी की प्रीति पायल व सरिता कुमारी, गादीझोपा की बबीता कुमारी, हरिपुर की जोसलीन मुर्मू, कर्णपूरा की रश्मि भारती, केंदुवा की मीनाक्षी कुमारी व रुबी कुमारी, कुरमाहाट की सुनीता कुमारी, रोनडीहा की विंदिया कुमारी व मल्लिका आर्या शामिल है.

Next Article

Exit mobile version