युवक की हुई मौत
हादसा . हटिया के पास ट्रक की चपेट में आया रामगढ़ : गोड्डा-दुमका मार्ग पर महुबन्ना हटिया के पास शुक्रवार को गुहियाजोरी से रामगढ़ की ओर आ रही चिप्स लदा ट्रक बीआर 10जी/6184 की चपेट में एक युवक के आ जाने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महुबन्ना खेरबनी गांव के […]
हादसा . हटिया के पास ट्रक की चपेट में आया
रामगढ़ : गोड्डा-दुमका मार्ग पर महुबन्ना हटिया के पास शुक्रवार को गुहियाजोरी से रामगढ़ की ओर आ रही चिप्स लदा ट्रक बीआर 10जी/6184 की चपेट में एक युवक के आ जाने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महुबन्ना खेरबनी गांव के 40 वर्षीय मनोहर दास बताया जा रहा है.
शुक्रवार को महुबन्ना का हटिया रहने के कारण मनोहर गांव से पैदल हटिया के लिए आ रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही ट्रक के अगले चक्के की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जाम हटाने को राजी नहीं हुए. सामाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.