सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों का लिया जायजा
विद्यालय का निरीक्षण करते प्रशासी पदाधिकारी. दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा 29 एवं 30 दिसंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रारंभिक विद्यालयों का निरीक्षण कर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों विशेषकर विद्यालय द्वारा […]
विद्यालय का निरीक्षण करते प्रशासी पदाधिकारी.
दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा 29 एवं 30 दिसंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रारंभिक विद्यालयों का निरीक्षण कर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों विशेषकर विद्यालय द्वारा बेंच-डेस्क क्रय की स्थिति, विद्युतीकरण कार्य, बच्चों के पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन, छात्र-छात्राओं के बैंक खाता,
आधार पंजीकरण आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में नामांकन की तुलना में कम छात्र उपस्थिति में पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. प्रशासी पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बेंच डेस्क क्रय, विद्युतीकरण कार्य एवं पोशाक वितरण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कनीय अभियंता और परियोजना पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाते हुए 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
रानेश्वर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदाहा का निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के कार्य की सरहाना की. निरीक्षण के दौरान झारखंड शिक्षा परियोजना के लेखा पदाधिकारी राम सुंदर शर्मा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार, जिला साधन सेवी मनोज कुमार अंबष्ट, कनीय अभियंता अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
विद्यालय द्वारा बेंच-डेस्क क्रय की स्थिति, विद्युतीकरण कार्य, बच्चों के पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन, छात्र-छात्राओं के बैंक खाता, आधार पंजीकरण आदि की ली जानकारी
नामांकन की तुलना में स्कूल में कम छात्रों की उपस्थिति पर जतायी नाराजगी
शिक्षकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया
कनीय अभियंता और परियोजना पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया