शोक संतप्त परिवार से मिलीं मंत्री लोइस
दलाही : समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी नाला से लौटने के क्रम में मसलिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ता अवनी दे के घर पहुंची. अवनी दे का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था. शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए मंत्री ने स्वर्गीय श्री दे के दो छोटे-छोटे बच्चों देख […]
दलाही : समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी नाला से लौटने के क्रम में मसलिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ता अवनी दे के घर पहुंची. अवनी दे का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था. शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए मंत्री ने स्वर्गीय श्री दे के दो छोटे-छोटे बच्चों देख भावुक हों गयीं तथा हर तरह का साथ देने का आश्वासन दिया़ अवनी दे की मौत 21 दिसंबर की अहले सुबह हृदय गति रूक जाने से हो गयी थी़ मौके पर डॉ मरांडी के साथ मुकेश अग्रवाल, मृणाल झा, अक्षय दास, उज्ज्वल नंदी, सुबोध कुमार नंदी, राम कुमार नंदी, मनोज किशन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.