फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडिन्डा निवासी 25 वर्षीय अर्जुन हेंब्रम ने मंगलवार को पलाश के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के चाचा मलीन हेंब्रम ने बताया कि उसका भतीजा अर्जुन हेंब्रम मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मंगलवार को दोपहर तक अर्जुन घर पर ही था. दोपहर बाद वह कहीं […]
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडिन्डा निवासी 25 वर्षीय अर्जुन हेंब्रम ने मंगलवार को पलाश के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के चाचा मलीन हेंब्रम ने बताया कि उसका भतीजा अर्जुन हेंब्रम मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मंगलवार को दोपहर तक अर्जुन घर पर ही था. दोपहर बाद वह कहीं चला गया. काफी खोजबीन करने पर रानीडिन्डा पहाड़ के नीचे रिंगरोड के समीप के समीप पलाश पेड़ में अर्जुन हेंब्रम को लटका हुआ पाया गया.
दूर दराज के छात्र परीक्षा देने से रह गये वंचित