केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 22 को
नामांकन प्रक्रिया आज से सांगठनिक चुनाव तीन वर्षों के लिए सत्र 2017-2020 के लिए होगा दुमका : दुमका केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन का सांगठनिक चुनाव चार जनवरी से शुरू हो रहा है. जबकि समापन 22 जनवरी को आमसभा सह मतदान के उपरांत परिणाम जारी के साथ होगा. सचिव अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि विभिन्न […]
नामांकन प्रक्रिया आज से
सांगठनिक चुनाव तीन वर्षों के लिए सत्र 2017-2020 के लिए होगा
दुमका : दुमका केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन का सांगठनिक चुनाव चार जनवरी से शुरू हो रहा है. जबकि समापन 22 जनवरी को आमसभा सह मतदान के उपरांत परिणाम जारी के साथ होगा. सचिव अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 4 एवं 5 जनवरी को नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे, जबकि 6 एवं 7 जनवरी को नामांकन किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 8 एवं 9 जनवरी को होगी तथा वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.
नामांकन पत्र खरीदने, नामांकन करने तथा उसकी संवीक्षा का कार्य मां मेडिकल नापित पाड़ा में उक्त तिथि को 10 बजे से 5 बजे के बीच किया जायेगा. नाम वापसी 10 एवं 11 जनवरी को किये जा सकेंगे. चुनाव सह आमसभा 22 जनवरी रविवार को इंडोर स्टेडियम में होगा. यह सांगठनिक चुनाव तीन वर्षों के लिए सत्र 2017-2020 के लिए होगा.