पानी का पाइप लाइन फटने से रोष
रानीश्वर : जिला परिषद के डाक बंगले की जमीन की सीमांकन जेसीबी मशीन से ट्रेंच काट कर किया जा रहा था़ ट्रेंच काटने के क्रम में रानीश्वर ग्रामीण सड़क के किनारे मिट्टी के नीचे बिछाये गये पेयजल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने पर ग्रामीणों में रोष है़ ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल का […]
रानीश्वर : जिला परिषद के डाक बंगले की जमीन की सीमांकन जेसीबी मशीन से ट्रेंच काट कर किया जा रहा था़ ट्रेंच काटने के क्रम में रानीश्वर ग्रामीण सड़क के किनारे मिट्टी के नीचे बिछाये गये पेयजल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने पर ग्रामीणों में रोष है़ ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल का पाइप फटने से पेयजलापूर्ति बाधित हो गया है़ ट्रेंच कटिंग के ठेकेदार द्वारा पाइप की मरम्मती नहीं करने से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगाी