व्यवसायी की हत्या के विरोध में दुमका बंद
आक्रोश. अधिकांश दुकानों का शटर रहा डाउन, पेट्रोल पंप भी रहे बंद, आमलोगों को हुई परेशानी दुमका : व्यवसायी संजय कुमार भालोटिया की हत्या के विरोध में उपराजधानी दुमका का बाजार पूरी तरह बंद रहा. दुमका के व्यवसायियों ने इस बंद का आह्वान किया था. बीती रात से ही व्यवसायी इस वारदात के विरोध में […]
आक्रोश. अधिकांश दुकानों का शटर रहा डाउन, पेट्रोल पंप भी रहे बंद, आमलोगों को हुई परेशानी
दुमका : व्यवसायी संजय कुमार भालोटिया की हत्या के विरोध में उपराजधानी दुमका का बाजार पूरी तरह बंद रहा. दुमका के व्यवसायियों ने इस बंद का आह्वान किया था. बीती रात से ही व्यवसायी इस वारदात के विरोध में तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये थे तथा दुधानी टॉवर चौक के पास जाम कर दिया था. सुबह होते ही व्यवसायियों ने माइकिंग कर दुकानें बंद रखने का आह्वान किया. जिसके बाद दोपहर बाद तक स्वत: स्फूर्त दुकानें बंद रही. यहां तक कि पेट्रोल पंप भी बंद रहे. बंद की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
बंद पड़ी उपराजधानी की दुकानें व सुरक्षा को लेकर चौक पर तैनात पुलिस कर्मी.