कार के धक्के से एक की मौत, तीन घायल
घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के समीप हुई डुमरिया निवासी सुधीर को धक्का मारते हुए सामने पेड़ से टकरायी ऑल्टो इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सुधीर की हो गयी मौत देवघर/दुमका : मोहनपुर थाना अंतर्गत देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर डुमरिया मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ को धक्का मारते हुए […]
घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के समीप हुई
डुमरिया निवासी सुधीर को धक्का मारते हुए सामने पेड़ से टकरायी ऑल्टो
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सुधीर की हो गयी मौत
देवघर/दुमका : मोहनपुर थाना अंतर्गत देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर डुमरिया मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ को धक्का मारते हुए ऑल्टो गाड़ी सामने एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में डुमरिया निवासी सुधीर यादव (42) सहित चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सुधीर को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. ऑल्टो गाड़ी (जेएच 04इ-6186) पर सवार हंसडीहा की एक महिला ओनिमा कुमारी समेत नीलेश यादव व ड्राइवर देवेंद्र सिंह भी घायल हो गये. बताया जाता है कि नीलेश हंसडीहा बाजार स्थित नीलेश किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प के मालिक हैं.
रविवार को तीनों देवघर से मार्केटिंग कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में डुमरिया मोड़ के पास उसके ऑल्टो गाड़ी का पिछला चक्का अचानक पंचर हो गया. इससे संतुलन बिगड़ा और डुमरिया निवासी सुधीर को धक्का मारते हुए गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. ऑल्टो सवार घायलों को भी इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटना में ऑल्टो चालक समेत सभी को चोट पहुंची है, लेकिन मां की गोद में बैठे छह माह के बेटे को खरोंच तक नहीं आयी. घटना की सूचना पाकर मोहनपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गयी है. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.