सड़क दुर्घटना में तीन घायल

दुमका नगर : तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार को तीन व्यक्ति घालय हो गये. शहर के दुधानी के पास जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के सचिव बाबूधन बेसरा काम कर जामा लौट रहे थे. इसीक्रम में दुधानी के पास दुर्घटना घटी. वही शिवपहाड़ के पास टैंपो और मोटरसाईकिल में भीड़ंत हो जाने से मोटरसाईकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:06 AM

दुमका नगर : तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार को तीन व्यक्ति घालय हो गये. शहर के दुधानी के पास जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के सचिव बाबूधन बेसरा काम कर जामा लौट रहे थे. इसीक्रम में दुधानी के पास दुर्घटना घटी. वही शिवपहाड़ के पास टैंपो और मोटरसाईकिल में भीड़ंत हो जाने से मोटरसाईकिल सवार विक्रम वर्मा घालय हो गया. विक्रम मोटरसाइकिल से बाजार की ओर आ रहा था. इसी दौरान टैंपो ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे उसके पैर और सर पर चोट लगी है. मुफ‍स्सील थाना अंतर्गत नकटी के पास तेज रफ‍्तार मोटरसाईकिल चालक अनियंत्रित हो कर गिर गया.

Next Article

Exit mobile version