रानीश्वर से शिकारीपाड़ा प्रखंड को जोड़नेवाली पथ जर्जर

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड सीमा के कदमा गांव के पास से शिकारीपाड़ा प्रखंड को जोड़नेवाला पथ जर्जर हो चुका है़ रानीश्वर के कदमा व शिकारीपाड़ा प्रखंड के रामबनी गांव के बीच द्वारका नदी के पुल है़ पुल के उत्तर भाग शिकारीपाड़ा व दक्षिण भाग रानीश्वर का इलाका है़ इस पथ की मरम्मति किये जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:06 AM

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड सीमा के कदमा गांव के पास से शिकारीपाड़ा प्रखंड को जोड़नेवाला पथ जर्जर हो चुका है़ रानीश्वर के कदमा व शिकारीपाड़ा प्रखंड के रामबनी गांव के बीच द्वारका नदी के पुल है़ पुल के उत्तर भाग शिकारीपाड़ा व दक्षिण भाग रानीश्वर का इलाका है़ इस पथ की मरम्मति किये जाने से रानीश्वर से शिकारीपाड़ा की दूरी काफी कम हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version