एसकेएमयू छात्रसंघ ने कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की

प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित में विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने डीएसडब्लू प्रो प्रशांत से सोमवार को मिलकर कार्यालय उपलब्ध करवाने की मांग की. अभाविप के जिला संगठन मंत्री सुजीत वर्मा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित में विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर छात्रसंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:12 AM

प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित में विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने डीएसडब्लू प्रो प्रशांत से सोमवार को मिलकर कार्यालय उपलब्ध करवाने की मांग की. अभाविप के जिला संगठन मंत्री सुजीत वर्मा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित में विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों के बैठने के लिए कार्यालय चुनाव के चार माह बीत जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर की. प्रतिनिधिमंडल पीजी स्तर पर तीन नए विषयों में रिक्त सीटों पर नामांकन लेने, पीजी विभागों में शौचालय, पानी, बिजली आदि सुनिश्चित करवाने की भी मांग की. डिग्री वन के हिंदी की परीक्षा से वंचित रहे परीक्षार्थियों के हित में ठोस निर्णय लेने का भी अनुरोध किया गया. प्रतिनिधि मंडल में अभाविप के प्रदेश मंत्री गुजंन मरांडी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, बिरेन गोराई, विवि सचिव सुजाता सुमन, विवि प्रतिनिधि डाक्टर राय, शिवेंद्र कुमार, सौरभ सिन्हा, मनीष कुमार, आशित दास आदि उपस्थित थे.
शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण: रामगढ़ . सर्व शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग छात्रों को उचित शिक्षा हेतू पढ़ाने तौर तरीके, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि की सिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version