चावल लदा ट्रक पलटा हताहत नहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे दुमका रामपुरहाट मुख्य सडक पर सिमुलती में कहां मरांडी व सुन्दरी के बरामदे के पास चावल लदा एक ट्रक असंतुलित हो कर पलट गया. घरवाले व चालक ,खलासी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चावल लोडकर दुमका की ओर से आ रहा था. सिमुलती के पास असंतुलित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:16 AM

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे दुमका रामपुरहाट मुख्य सडक पर सिमुलती में कहां मरांडी व सुन्दरी के बरामदे के पास चावल लदा एक ट्रक असंतुलित हो कर पलट गया. घरवाले व चालक ,खलासी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चावल लोडकर दुमका की ओर से आ रहा था. सिमुलती के पास असंतुलित हो घर के बरामदे के पास पलट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version