हेलमेट नहीं पहनने वालों को लगाया तिलक, की पुष्पवर्षा

गांधीगिरी. 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उपराजधानी में चला विशेष जागरूकता अभियान दुमका : अगर आप बाइक चलाते हैं और बिना हेलमेट पहने या नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं तो आपको अब फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उपराजधानी दुमका में विशेष जागरूकता अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:19 AM

गांधीगिरी. 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उपराजधानी में चला विशेष जागरूकता अभियान

दुमका : अगर आप बाइक चलाते हैं और बिना हेलमेट पहने या नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं तो आपको अब फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उपराजधानी दुमका में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई भी की जा रही है. पहले दिन सोमवार को विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चे हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर उनसे हेलमेट पहनने का आग्रह गांधीगिरी स्टाइल में कर रहे थे.
ितलक व पुष्पवर्षा करतीं छात्राएं व जागरूकता रथ को हरी झंंडी िदखाकर रवाना करते डीसी राहुल कुमार िसन्हा व अन्य. फोटो। प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version