मानदेय पर सरकार गंभीर नहीं

एमडीएमकर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, संयोजिकाओं ने कहा दुमका : मध्याह्न् भोजन योजना में अहम भूमिका निभाने वाली संयोजिकाएं तथा रसोइया सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति की शिकार हैं. अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर विभिन्न स्थानों से जुटी सैंकड़ों संयोजिकाओं व रसोइया ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा रोषपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 3:32 AM
एमडीएमकर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, संयोजिकाओं ने कहा
दुमका : मध्याह्न् भोजन योजना में अहम भूमिका निभाने वाली संयोजिकाएं तथा रसोइया सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति की शिकार हैं. अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर विभिन्न स्थानों से जुटी सैंकड़ों संयोजिकाओं व रसोइया ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया को भेजे गये.
ज्ञापन में संयोजिका एवं रसोइयाओं का मानदेय पांच हजार प्रतिमाह सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से की गयी है. कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजिका सह रसोइया संघ की प्रमंडलीय अध्यक्ष रीना दास ने किया. मौके पर रणधीर राय, माधव चंद्र महतो, सुनीराम बेसरा, किरण तिवारी, धरना च्रकवर्ती, सुरजमुनी हांसदा, सुमित्र दास आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version