छात्राओं को मिलीं 300 साइकिलें
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा प्लस टू विद्यालय भवन जरमुंडी में छात्रों के बीच शनिवार को साइकिल वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व बीइइओ नरेश दास ने छात्रों को साइकिल की चाबी देकर इसकी शुरुआत की. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जिसके घर की […]
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा प्लस टू विद्यालय भवन जरमुंडी में छात्रों के बीच शनिवार को साइकिल वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व बीइइओ नरेश दास ने छात्रों को साइकिल की चाबी देकर इसकी शुरुआत की.
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जिसके घर की दूरी विद्यालय से दो किलोमीटर तथा गरीबी रेखा से नीचे हो वैसे छात्रों को साइकिल दी जा रही है. कल्याण पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि कुल 300 साइकिल का वितरण किया गया.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मध्य विद्यालय घोरमारा, धमना, वोगली, बनवारा, हरिपुर आदि विद्यालयों के छात्रों को साइकिल मिला. मौके पर रजनीकांत यादव, श्रीकांत चौधरी, अनिल मसात, रधुनाथ मंडल, कन्हैयालाल प्रसाद, प्रकाश दे, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.