यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम से लौटी टीम
लखनऊ में आयोजित नवें यूथ ट्राइबल एक्सचेंज प्रोग्राम से लौटी 22 सदस्यीय टीम. दुमका : लखनऊ में आयोजित नवें यूथ ट्राइबल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दुमका से गयी 22 सदस्यीय युवाओं की टोली दुमका लौट आयी. एसएसबी की 18वीं बटालियन तथा एनवायके दुमका द्वारा भेजी गयी. इस टोली के लौटने पर दुमका में अभिनंदन किया […]
लखनऊ में आयोजित नवें यूथ ट्राइबल एक्सचेंज प्रोग्राम से लौटी 22 सदस्यीय टीम.
दुमका : लखनऊ में आयोजित नवें यूथ ट्राइबल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दुमका से गयी 22 सदस्यीय युवाओं की टोली दुमका लौट आयी. एसएसबी की 18वीं बटालियन तथा एनवायके दुमका द्वारा भेजी गयी. इस टोली के लौटने पर दुमका में अभिनंदन किया गया. एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, उप कमांडेंट जितेंद्र जोशी, डॉ एसएम मारुति एवं एनवायके के कार्यक्रम समन्वयक रेमिस मिंज ने इस कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया.
इन्होंने बताया कि 10 राज्यों के सबसे अधिक उग्रवाद प्रभावित 28 जिलों के दो हजार युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान इन्हें भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की सभ्यता, संस्कृति व भाषा का आदान प्रदान हुआ. श्री तिवारी ने बताया द्वितीय चरण में चेन्नई और तृतीय चरण में जम्मू में टीम भेजी जायेगी.
टोली के लौटने पर दुमका में अभिनंदन किया गया
विभिन्न राज्यों के उग्रवाद प्रभावित जिलों के युवाओं ने लिया भाग