शीतलहरी व रिमझिम वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बासुकिनाथ : शीतलहरी एवं रिमझिम वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में शीतलहरी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ठंड के इस मौसम में लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अलाव की व्यवस्था करायी है. ज्ञात हो मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 2:26 AM

बासुकिनाथ : शीतलहरी एवं रिमझिम वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में शीतलहरी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ठंड के इस मौसम में लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अलाव की व्यवस्था करायी है. ज्ञात हो मंगलवार को गरीब कंबल व गर्म कपड़े के अभाव में जहां तहां दुबक कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कनकनी एवं वर्षा के कारण गरीब घर से देर से बाहर निकले एेसी स्थिति में उसके समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है.

मसानजोर में पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटक
रानीश्वर. रिमझिम बारिश के बावजूद मंगलवार को मसानजोर में प्रतिदिन की तरह काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे थे़ मंगलवार दोपहर बाद तक बारिश होती रही. पर्यटक वारिश में भींगते हुए भी मसानजोर के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को निहरते रहे़ तिरपाल टांग कर भोजन बनाया. मंगलवार को भी अधिकांश पर्यटक बंगाल से ही पहुंचे थे़
और दो डिग्री गिर सकता है तापमान
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने के आसार हैं. बादल छंटने के बाद ठंड बढ़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक 11 जनवरी को हल्के और 12 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं दर्शायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version