बारिश के बाद उपराजधानी का न्यूनतम तापमान 8.5 रिकाॅर्ड

दो दिन बाद छंट सकता है बादल, बादल छंटने के साथ ही बढ़ेगी ठंड दुमका : उपराजधानी दुमका तथा आसपास के इलाके में बीती रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड भी काफी बढ़ गयी है. साल की पहली बारिश में तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 2:26 AM

दो दिन बाद छंट सकता है बादल, बादल छंटने के साथ ही बढ़ेगी ठंड

दुमका : उपराजधानी दुमका तथा आसपास के इलाके में बीती रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड भी काफी बढ़ गयी है. साल की पहली बारिश में तथा दिन भर धूप न निकलने की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे. सड़क पर सन्नाटा ही पसरा रहा. मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं रात के एक बजे से लेकर सुबह तक 9.6 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड की गयी. देर शाम तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. जिससे लोगों को बाहर निकलने सहित अन्य काम के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
तिथिवार मौसम की स्थिति
तिथि 11 जनवरी 12 जनवरी 13 जनवरी 14 जनवरी 15 जनवरी
वर्षापात 00 00 00 00 00
अधिकतम 21 21 22 22 22
न्यूनतम 09 09 08 08 07
हवा की गति 07 13 07 09 10

Next Article

Exit mobile version