सीएनटी-एसपीटी मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरेगा झामुमो

दुमका : विधानसभा के 17 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान विपक्ष सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार का घेरने का काम करेगा. इसके लिए एक दिन पूर्व 16 जनवरी को झामुमो के विधायकों की बैठक होगी. उसी दिन प्रमुख विपक्षी दल भी संयुक्त रूप से बैठक कर रणनीति बनायेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 3:56 AM

दुमका : विधानसभा के 17 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के दौरान विपक्ष सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार का घेरने का काम करेगा. इसके लिए एक दिन पूर्व 16 जनवरी को झामुमो के विधायकों की बैठक होगी. उसी दिन प्रमुख विपक्षी दल भी संयुक्त रूप से बैठक कर रणनीति बनायेंगे और सदन में इस विषय पर सरकार को घेरेंगे.

झामुमो विधायक दल के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने बताया कि पार्टी विधायक की बैठक 16 जनवरी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास में होगी, जबकि विपक्षी दलों की बैठक नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर होगी. श्री सोरेन ने बताया कि बैठक में ऐसी रणनीति बनायी जायेगी कि सरकार एसपीटी-सीएनटी में किये जा रहे संशोधन को वापस लेने पर मजबूर हो जाय. श्री सोरेन बुधवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

ग्रामसभा में जमकर मारपीट, दो घायल

Next Article

Exit mobile version