गुजरात पुलिस पहुंची पोड़ैयाहाट
पोड़ैयाहाट : गुजरात के उमर थाना की पुलिस बुधवार को दहेज उत्पीड़न के बाद शक्ति श्वेता हत्या मामले की जांच करने पोड़ैयाहाट पहुंची. उमर थाना के थाना प्रभारी अनिल कुमार शक्ति श्वेता के घर गये और परिजनों का बयान लिया. श्वेता की मां प्रभा मंडल, पिता सूर्यकांत मंडल व बहन विजय श्री का बयान लिया. […]
पोड़ैयाहाट : गुजरात के उमर थाना की पुलिस बुधवार को दहेज उत्पीड़न के बाद शक्ति श्वेता हत्या मामले की जांच करने पोड़ैयाहाट पहुंची. उमर थाना के थाना प्रभारी अनिल कुमार शक्ति श्वेता के घर गये और परिजनों का बयान लिया. श्वेता की मां प्रभा मंडल, पिता सूर्यकांत मंडल व बहन विजय श्री का बयान लिया.
बता दें कि 23 दिसंबर को पोड़ैयाहाट की बेटी शक्ति श्वेता की हत्या दहेज को लेकर हुई थी. इसको लेकर गुजरात के उमर थाने में प्रशांत मंडल के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसको लेकर ही गुजरात की पुलिस जांच करने व पीड़ित परिवार का पक्ष जानने पहुंची थी. यह भी मालुम हो कि आरोपित दीपक कुमार इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं तथा जेल में बंद है. वहीं पिता गोपाल प्रसाद देवघर में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद पर हैं.