पानी भरने के क्रम में कुएं में गिरा युवक, मौत
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में इलाज के क्रम में काठीकुंड बड़भालकी के घायल एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. मृतक के पिता काठीकुंड प्रखंड में बड़ा भालकी निवासी वरियार मुरमू ने पुलिस को […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में इलाज के क्रम में काठीकुंड बड़भालकी के घायल एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. मृतक के पिता काठीकुंड प्रखंड में बड़ा भालकी निवासी वरियार मुरमू ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की सुबह 8 बजे घर के पास पानी भरने के क्रम में वह कुआं में गिर कर घायल हो गया था. ग्रामीणों की मदद से उसे मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में बुधवार को उसने दम तोड़ दिया.